Victory Day Parade: रूस में विक्ट्री डे परेड, भारतीय सैन्य दल ने बांधा शमां | वनइंडिया हिंदी

2020-06-24 1,787

Defence minister Rajnath Singh on Wednesday attended the Victory Day Parade at Red Square in Moscow, Russia on the occasion of the 75th anniversary of the Soviet victory over Nazi Germany. “Attending the Victory Day Parade at Red Square in Moscow today to commemorate the 75th Anniversary of Victory of the Soviet People in the Great Patriotic War of 1941-1945,” Singh tweeted, adding that he feels proud on the participation of Indian Army’s Tri-Service contingent in the parade.

चीन के बीच जारी मौजूदा तनाव के इस वक्त में मॉस्को में भारतीय सेना ने विक्ट्री डे परेड की. इस दौरान भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी ने हिस्सा लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रूस की विक्ट्री डे परेड में शामिल होने पहुंचे. लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय तीन दिन के रूस के दौरे पर हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह रूस की विक्ट्री डे परेड की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. रूस की विक्ट्री डे परेड में भारत के 75 जवानों की टुकड़ी भी शामिल हुई. परेड में दुनिया के 19 देशों के साथ ही भारत ने भी अपनी सैन्य ताकत दिखाई।

#Russia #VictoryDayParade #IndianArmy

Videos similaires